हिमाचल में कोरोना का ग्राफ बढ़ा तो बढ़ेगी बंदिशें : जयराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में यदि कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता है, तो आने वाले दिनों और बंदिशें लगेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने नाइट कफ्र्यू लगाने के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों में 50 फीसदी की शर्त लगाई है। इसी तरह क्लब, जिम, स्वीङ्क्षमग पुल, खेल परिसर, सिनेमा हाल और स्पा को बंद कर दिया गया है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण स्थिति की 2 से 4 दिन के भीतर समीक्षा करेगी और उसके बाद पांबदियों को लगाने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अभी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाएगी, क्योंकि पिछले 2 साल से पर्यटन कारोबार प्रभावित होने से राज्य की आर्थिकी को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सावधानी बरतना ही एकमात्र रास्ता है, जिसके लिए सरकार ने वैक्सीनेशन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसी तरह सभी होटल मालिकों एवं होम स्टे संचालकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इंटर स्टेट बस सेवा जारी रहेगी तथा हालात के अनुसार इस बारे कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आई.जी.एम.सी. शिमला में बहुत जल्द पैट स्कैन मशीन लगेगी, ताकि मरीजों को इसके लिए बाहरी राज्य में न जाना पड़े। इसे लगाने के लिए स्टेज वन की फारेस्ट क्लीयरैंस मिल चुकी है, जबकि शेष औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला के चमियाणा में सुपर स्पैशलिटी अस्पताल को अप्रैल से शुरू करने के प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जून माह में बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश आएंगे। उन्होंने कहा कि एम्स जून में बनकर तैयार होने वाला है। उन्होंने कहा कि एम्स और मैडीकल कॉलेजों का काम पूरा करने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बहुत बड़ा योगदान है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश में तीसरी लहर प्रवेश कर चुकी है। इसका प्रमाण 5 दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 336 से बढक़र 1,200 के करीब तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 5 दिन के भीतर 4 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में अव्वल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *