विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला में
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शुक्रवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र को देखते हुए सरकार धर्मशाला पहुंच गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सत्र के लिए रवाना होने से पहले अपने सरकारी आवास ओकओवर शिमला में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इसका निवारण करने के आदेश भी दिए। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त उनके मंत्रिमंडल सहयोग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विधानसभा सचिवालय के स्टाफ ने भी तपोवन का रुख कर दिया है। ऐसे में प्रदेश सचिवालय में सन्नाटा पसर गया है। यानि मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आगामी 15 दिसम्बर तक सचिवालय से नदारद रहेंगे।