हिमाचल से संबंध रखने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पीएसओ लांस नाइक विवेक कुमार भी हादसे में शहीद
शिमला : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में वीरभूमि हिमाचल के जयसिंहपुर का सपूत एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पीएसओ, लांस नाइक विवेक कुमार भी शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।