भाजपा मंडलों की बैठकों में भाग लेंगे मंत्री व विधायक
शिमला : मंत्री व विधायक भाजपा मंडलों की बैठक में नियमित तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा भाजपा अक्तूबर माह में चारों संसदीय क्षेत्रों के सम्मेलन करेगी। इसमें 2 सम्मेलन प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना की देखरेख में होंगे, जबकि 2 अन्य सम्मेलन सह-प्रभारी संजय टंडन लेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्णिम रथयात्रा को निकाला जाएगा, जिसमें भाजपा सहयोग करेगी। इसके अलावा प्रदेश भर में भाजपा मोर्चों की तरफ से सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। सत्ता और संगठन से जुड़े विषयों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सोमवार को हुई मैराथन बैठकों में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान ङ्क्षसह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह-प्रभारी संजय टंडन के अलावा अन्य नेताओं ने भाग लिया, जबकि दूसरी बैठक में सिर्फ वरिष्ठ नेताओं ने ही सत्ता और संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।