बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 1,641 पद

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन की स्वर्णजयंती समारोह का आयोजन आज यहाँ पीटरहॉफ शिमला में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने श्री सुख राम चौधरी की। इस अबसर पर बिजली बोर्ड के प्रवंध निदेशक ई0 पंकज डडवाल व हिमाचल बिजली संचार निगम के प्रवंध निदेशक आर0 एस0 जाल्टा व पूरा निदेशक मन्डल उपस्थित रहा। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस स्वणजयंती समारोह के उपलक्ष पर यूनियन के नेताओँ ने पिछले 50 वर्षों में किये संघर्षों व कुर्बानियों को याद किया । इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के सहयोग पिछले 50 वर्षों में उप्लवधियो पर चर्चा की तथा बिजली बोर्ड अगले 50 साल भी ऐसी ही सेवायें देता रहे उस दिशा में क्या किया जाए उस बारे भी कर्मचारियों ने चर्चा करी।
माननीय ऊर्जा मंत्री ने इस उपलक्ष पर बिजली कर्मचारियों को बधाई दी और इस बिजली बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं को और बेहतर सेवायें प्रदान करने की अपील की।
उन्होंने इस अबसर पर कहा की जुनियर टी मेट के पदोन्नति नियमों की समीक्षा की जाएगी और कर्मचारियों के लिए वेहतर पदोन्नति अवसर प्रदान किये जायेंगे। उन्होने बोर्ड में 1641 पदों को शिघ्र भरने की घोषणा भी करी। इसके अतिरिक्त बोर्ड प्रवंध निदेशक मंडल को आदेश दिये कि कर्मचारियों की पदोन्नति पर देरी नई होनी चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को निकाला नहीं जायेगा। बिजली बोर्ड में 33 kv उपकेंद्रों को ठेके पर नहीं दिया जाएगा और इन विद्युत केंद्रो में पदों की सृजित कर भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *