मंत्रिमंडल में स्कूल खोलने पर होगा निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर निर्णय 24 सितम्बर को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 25 सितम्बर तक बच्चों को स्कूल नहीं बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि अभी कोविड-19 की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है, फिर भी शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने के लिए सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को स्कूल में बुलाने का निर्णय स्थिति की पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद ही लेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई न होने से नुकसान हो रहा है, लेकिन प्रतिकूल हालात के चलते पढ़ाई को ऑनलाइन जारी रखने का निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ विद्यार्थी भी स्कूलों को खोलने के पक्ष में है। फिर भी स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।