राज्य सूचना आयोग में सी.आई.सी. के बाद खाली होगा एस.आई.सी. पद

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त (सी.आई.सी.) आर.डी. धीमान के रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) का अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद इस पद को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग में इस समय सी.आई.सी. के बाद अब राज्य सूचना आयुक्त (एस.आई.सी.) का पद भी वीरवार को खाली हो रहा है। एस.आई.सी. के पद डा. एस.एस. गुलेरिया का कार्यकाल पूरा होने से खाली होगा। यानी अब राज्य सूचना आयोग में सी.आई.सी. के बाद एस.आई.सी. पद भी खाली हो जाएगा। आयोग में दोनों महत्वपूर्ण पद खाली होने के बाद सबसे पहले सी.आई.सी. के पद को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद को भरने के लिए 30 जुलाई सायं 5 बजे तक आवेदन मांगे गए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप पर सी.आई.सी. पद के लिए अपना जीवन वृतांत भेज सकते हें। इसको हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सुधार विभाग की वैबसाइट से डाऊनलोड किया जा सकता है। आवेदन सचिव प्रशासनिक सुधार, हिमाचल प्रदेश सरकार, आर्मजडेल कमरा नंबर ए-301 अथवा ए-303 हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला-2 को भेजा जा सकता है। आवेदन ई-मेल के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं। पात्र उम्मीदवार के पास कानून, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा प्रबंधन, पत्रकारिता, मास मीडिया और शासन में अच्छी जानकारी एवं अनुभव होना चाहिए। सांसद एवं विधायक इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते। उम्मीदवार किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं होना चाहिए। इसी तरह उसके किसी व्यवसाय या प्रोफैशनल पद का धारक भी नहीं होना चाहिए। इस पद पर तैनाती 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो के लिए होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद एस.आई.सी. पद को भरने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू हो जाएगी।
हाई पॉवर कमेटी करेगी चयन
सी.आई.सी. पद के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हाई पॉवर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पद के लिए आने वाले नामों की छंटनी की जाएगी। हाई पॉवर कमेटी में मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष एवं 1 वरिष्ठ मंत्री को सदस्य के रुप में शामिल किए जाने की संभावना है। इससे पहले भी इस पद को भरने के लिए इसी प्रक्रिया को अपनाया जाता रहा है।