शोघी के गनपैरी में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

Spread the love

शिमला : शिमला के उपनगर शोघी के गनपैरी में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद है। यह घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गनपैरी गांव की है। आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। ये खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचित किया। गुलशन के परिजन जब गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन में गड्ढा खुदा हुआ है और इसमें गुलशन का अधजला शव मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में पाया गया कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था ताकि पहचान न हो सके। जानकारी के अनुसार गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा भी है। बालूगंज थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।