23 को सी.एम. सुक्खू 16वें वित्तायोग अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा से करेंगे मुलाकात

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का 23 मई को 16वें वित्तायोग के अध्यक्ष डा. अरविंद परगढिय़ा से मुलाकात करेंगे। उन्होंने इस मुलाकात से पहले मंगलवार को प्रदेश सचिवालय में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का यह दौर आगामी कुछ दिन और जारी रहेगा। यानी मुख्यमंत्री वित्तायोग के समक्ष हिमाचल प्रदेश की पैरवी करने से पहले पूरा होमवर्क करके दिल्ली जा रहे है। वह 1 अप्रैल, 2026 से पहले 16वें वित्तायोग की सिफारिशों पर अमल होने से पहले घटती राजस्व घाटा अनुदान (आर.डी.जी.) राशि का मामला प्रमुखता से उठाएंगे। प्रदेश को वित्तीय वर्ष, 2020-21 में आर.डी.जी. ग्रांट 11,431 करोड़ रुपए थी, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष, 2025-26 में घटकर 3,257 करोड़ रुपए रह गई है। इसी तरह केंद्र सरकार की तरफ से आए दल की तरफ से प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश को 9,042 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया था, जिसकी भरपाई अब तक नहीं हो पाई है। हिमाचल प्रदेश ने राष्ट्रहित में 68 फीसदी वन क्षेत्र को संरक्षण प्रदान कर रहा है, जिसकी एवज प्रदेश सरकार ग्रीन बोनस देने की मांग कर रही है। प्रदेश ने इसके अलावा भाखड़ा बांध और पौंग बांध के लिए लाखों एकड़ जमीन देकर हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार को वाटर सैस लगाने तक में परेशानी आ रही है और शानन पॉवर प्रोजैक्ट की अवधि पूरी होने के बावजूद अभी भी प्रदेश को उसका मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। इन सभी विषयों को मुख्यमंत्री की तरफ से वित्तायोग अध्यक्ष से उठाया जाना है। इसी तरह वार्षिक धनराशि निर्धारण भी एक विषय है।