राष्ट्रपति के शिमला कार्यक्रम में बदलाव

Spread the love

शिमला : राष्ट्रपति भवन रिट्रीट में कोरोना संक्रमण के मामलों के सामने आने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसके चलते अब राष्ट्रपति रिट्रीट की बजाए सिसिल होटल शिमला में ठहरेंगे तथा उनकी नई दिल्ली वापसी अब एक दिन पहले 19 सितम्बर को होगी। उनके इस दौरे को देखते हुए शिमला में सुरक्षा के घेरे को बढ़ा दिया गया है तथा सुरक्षा एजैंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 सितम्बर को शिमला आने के बाद 17 सितम्बर को उनका विधानसभा में संबोधन होगा। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उनसे जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा उनसे सीधे संपर्क में आने वाले लोगों के टैस्ट करवाए जा रहे हैं। कोविड-19 टैस्ट करवाने का यह सिलसिला 15 सितम्बर तक चलेगा। राष्ट्रपति के दौरे में फेरबदल के चलते शिमला शहर के ट्रैफिक प्लॉन एवं सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है। इसके लिए प्रदेश सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, विधानसभा सचिवालय और जिला प्रशासन के स्तर पर निरंतर बैठकों का क्रम चल रही है। इन बैठकों में राष्ट्रपति भवन की तरफ से मिलने वाले सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। दौरे के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन होगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलग से तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *