वेतन-पैंशन की अदायगी के बाद 600 करोड़ कर्ज लेगी सरकार
शिमला : हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी व पैंशनरों को वेतन एवं पैंशन की अदायागी के बाद राज्य सरकार 600 करोड़ रुपए कर्ज लेने के लिए आवेदन कर रही है। कर्ज की यह राशि 10 वर्ष की अवधि के लिए ली जाएगी, जिसके लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 16 अक्तूबर को ऋण राशि सरकारी कोष में जमा हो जाएगी। वर्तमान सरकार के पास अब दिसम्बर, 2024 तक 1,217 करोड़ रुपए कर्ज लेने की छूट है। इस कर्ज को लेने के बाद अब राज्य सरकार पर करीब 89,189 करोड़ रुपए कर्ज चढ़ जाएगा। मौजूदा वित्तीय हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने पिछले माह कर्मचारियों का वेतन 5 और पैंशन 10 तारीख को तथा इस माह वेतन 1 व पैंशन 9 तारीख को दी थी।