सरकार व सचिवालय कर्मचारियों के बीच टकराव टला, वार्ता का दौर शुरू
शिमला : डी.ए. एवं एरियर की मांग को लेकर राज्य सरकार एवं सचिवालय कर्मचारियों के बीच टकराव टलने के बाद वार्ता का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर के साथ हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रधान संजीव शर्मा के नेतृत्व में सचिवालय के सभी संगठन के नेताओं की बातचीत हुई। इसके बाद 15 दिन के भीतर मुख्य सचिव के साथ कर्मचारी नेताओं की बातचीत होगी। सरकारी स्तर पर हुई बातचीत के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि वार्ता अनुकूल माहौल में आगे बढ़ी है। इसमें उनकी तरफ से डी.ए. की कम से कम 2 किस्ते जारी करने की मांग की गई तथा कर्मचारी नेताओं के खिलाफ की जा रही अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं प्रिविलेज मोशन वापस लेने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद कर्मचारी नेता उनके साथ भी बातचीत करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि डी.ए. व बकाया एरियर कर्मचारियों की प्रमुख मांग है। इसको लेकर प्रदेश के दूसरे कर्मचारी एवं पैंशनर भी लगातार मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार से किसी तरह का टकराव नहीं चाहते, बल्कि बातचीत के माध्यम से अपनी जायज मांगों को मनवाना चाहते हैं। डी.ए. और एरियर की मांग के अलावा सचिवालय पे, खाली पदों को शीघ्र भरने तथा अनुबंध एवं आऊटसोर्स जैसे कई विषय है, जिसका समाधान खोजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि डी.ए. की 4 किस्ते लंबित हो गई है, जिसकी अदायगी की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री यह कह चुके हैं कि प्रदेश के आर्थिक हालात है। ऐसे में कर्मचारियों की मांगों का सरकारी स्तर पर निश्चित रुप से समाधान निकलेगा।
वार्ता नहीं होती तो सोमवार को करते जनरल हाऊस
संजीव शर्मा ने कहा कि यदि सरकार उनको वार्ता के लिए नहीं बुलाती तो सोमवार को जनरल हाऊस किया जाना प्रस्तावित था। उन्होंने कहा कि जब सही दिशा में बातचीत आगे बढ़ रही है, तो ऐसे में गतिरोध पैदा करने या फिर पुरानी बातों को दोहराने की कोई आवश्यकता नहीं है।