खुशहाला मंदिर में निकली कलश यात्रा, विशेष बसें भी उपलब्ध
शिमला : राजधानी के उपनगर शोघी से लगते खुशहाला हनुमान मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) में चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। इसका आयोजन 17 अप्रैल तक किया जा रहा है। मंदिर समिति के प्रधान नेकराम ठाकुर व महासचिव प्रेम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा में वृंदावन से आए महंत वासुदेव शरण देवाचार्य महाराज प्रवचन दे रहे हैं। इस दौरान मंदिर में प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंच रहे हैं, जिसके लिए शिमला-शोघी-लागड़ू होते हुए एच.आर.टी.सी. बसों की विशेष व्यवस्था की गई है।