शानन प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र व हिमाचल सरकार से जवाब मांगा

शिमला : शानन पावर प्रोजेक्ट के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व हिमाचल सरकार से जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शानन पावर प्रोजेक्ट के मुद्दे को लेकर दायर की गई पंजाब सरकार की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने केंद्र व प्रदेश सरकार से 3 माह में लिखित जवाब दायर करने को कहा है। अदालत में अब मामले की सुनवाई 29 जुलाई को होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी हिमाचल व पंजाब को शानन पावर प्रोजेक्ट के मुद्दे पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा था। 110 मेगावाट का शानन पावर प्रोजेक्ट मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में स्थित है। वर्ष,1925 में बना यह प्रोजेक्ट पंजाब के पास 99 साल की लीज पर था । लीज की अवधि बीते मार्च माह में खत्म हो गई। ऐसे में राज्य सरकार शानन पावर प्रोजेक्ट को अपने अधीन लेने के पक्ष में है। इस मुद्दे को लेकर मंडी के एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की । याचिका में तर्क दिया गया है कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शानन प्रोजेक्ट से पंजाब को सालाना 100 करोड़ की आमदन होती है। लीज की अवधि खत्म होने पर इस प्रोजेक्ट को हिमाचल को सौंपा जाना चाहिए।