हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून को

Spread the love

शिमला : हिमाचल की चार लोक सभा सीटों के लिए मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा। लोक सभा चुनाव की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी। 14 मई तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 15 को नामांकन पत्रों की छंटनी तथा 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शिमला में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने वाले मतदाताओं का आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 918 का बनता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7990 मतदान केंद्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। प्रदेश में 2024 के लोक सभा चुनाव में 56 लाख 38 हजार 422 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 28 लाख 79 हजार से अधिक पुरुष तथा 27 लाख 59 हजार 187 महिलाएं हैं। 35 तृतीय लिंग मतदाता भी मतदाता सूचियों में शामिल हैं। कुल मतदाताओं में सर्विस वोटर भी शामिल हैं। सनद रहे कि 2019 के लोक सभा चुनाव में प्रदेश में 50 लाख 96हजार से अधिक मतदाता थे। 2022 के विधान सभा चुनाव में प्रदेश में 55 लाख 25 हजार से अधिक मतदाता थे।
प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू करने की घोषणा करते हुए चुनावी रूपरेखा पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि चुनावों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल मतदान केन्द्र 7990 होंगे जिसमें से 425 मतदान केन्द्र क्रिटिकल की श्रेणी में है।
उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर ईवीएम और पीपीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान केन्द्रों पर कुल 7990 ईवीएम मशीनें व वीवीपैट मशीनें प्रयोग में लाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि समुद्र तल से अधिकत्तम ऊंचाई पर लाहौल स्पीति का टाशीगंग मतदान केन्द्र है। इसकी ऊंचाई 15256 फीट है। वहीं 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर लाहौल स्पीति के टाशीगंग के अलावा नाकोए भरमौर का चस्क भटौरी व मनाली का काथी पोलिंग स्टेशन है। उन्होंने बताया कि भरमौर के ऐहलमी पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टी को 13 किलोमीटर पैदल सफर करना होगा जहां पर 183 मतदाता दर्ज हैं। इसी तरह से भटियात के चक्की पोलिंग स्टेशन तक भी 13 किलोमीटर पैदल चलकर ही पोलिंग पार्टी पहुंचेगी जहां पर 135 मतदाता दर्ज हैं। मु य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डलहौजी के मनोला पोलिंग बूथ पर सबसे अधिक 1410 मतदाता दर्ज हैं वहीं सबसे कम मतदाताओं की संख्या वाला पोलिंग बूथ शिमला का समरहिल है जहां पर 34 मतदाता होंगे। वहीं किन्नौर में का पोलिंग स्टेशन है जिसमें मात्र 16 मतदाता दर्ज हैं। बाक्स पौंग डैम में टापू पर स्थित सथ कुठेड़ा पोलिंग स्टेशन जोकि फतेहपुर के तहत आता है तक पहुंचने के लिए नाव में सवारी करनी होगी। यही यहां तक पहुंचाने का एकमात्र साधन है। मतदान कर्मचारी नाव के माध्यम से लगभग 5.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वहीं बैजनाथ का बड़ा भंगाल मतदान केन्द्र जहां पर 65 मतदाता हैं सबसे दुर्गम क्षेत्र में पड़ता है। सडक़ मार्ग द्वारा यहां तक मतदान कर्मियों को पहुंचने में लगभग तीन दिनों का समय लगेगा। इसलिए उनको हैलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। बाक्स प्रदेश में केवल महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 150 होगी। वहीं केवल दिव्यांगजन मतदान कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की सं या 29 रहेगी साथ ही केवल युवा मतदान कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र 54 रखे गए हैं। आदर्श मतदान केन्द्रों की सं या 133 होगी। बाक्स मु य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है लिहाजा मंत्री व अन्य प्राधिकारी किसी भी रूप में कोई भी वित्तीय मंजूरी या वचन देने की घोषणा नहीं कर सकते। किसी प्रकार की योजनाओं अथवा स्कीमों के लिए आधारशिलाएं नहीं रखेंगे। सडक़ निर्माण , पीने के पानी इत्यादि सुविधाओं के वचन नहीं देंगे और कहीं पर भी कोई नई नियुक्ति नहीं हो सकेगी।