लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा टिकटों पर दिल्ली में मंथन शुरू

शिमला : हिमाचल प्रदेश से लोकसभा की 4 सीटों पर टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को दिल्ली बुलाया गया है। साथ ही लोकसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों का फीडबैक लेने के लिए प्रदेश दौरे पर आए सौदान सिंह भी दिल्ली पहुंच गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए पहले भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के नाम पर ही विचार किया जा रहा था, लेकिन बदले सियासी घटनाक्रम के तहत अब कांग्रेस के 6 बागियों के विकल्प पर भी चर्चा हो रही है। इसमें सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा के नाम प्रमुख है। स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में जयराम ठाकुर और डा. राजीव बिंदल के अलाव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा और प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी संजय टंडन प्रमुख रुप से भाग ले रहे हैं।