September 19, 2024

हिमाचल में जश्न मनाने आए सैलानियों के ज्यादा झूमने पर हवालात की बजाए होटल पहुंचाएगी पुलिस

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि क्रिसमस से लेकर नववर्ष के दौरान हिमाचल प्रदेश में जश्न मनाने के लिए आए सैलानियों के शराब के नशे में ज्यादा झूमने पर पुलिस उनको हवालात की बजाए होटल पहुंचाएगी। इसी तरह सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में आगामी 5 जनवरी तक प्रदेश में होटल, दुकानें व शराब के ठेके खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि प्रदेश के लोग भी नशे में झूम जाए, यह सुविधा सिर्फ पर्यटकों के लिए है, जो जश्न मनाने यहां पहुंचे हैं। हालांकि मनाली की तरह वाहन के दोनों दरवाजों को खोलकर जान जोखिम में डालने वाले पर्यटकों पर मामूली पैनल्टी लगेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में पहुंचे सैलानियों से आग्रह किया कि वह जश्न मनाते समय जोश में अपने होश न खोए, क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्रिसमस पर ही रिकार्ड संख्या में शिमला-मनाली सहित अन्य पर्यटक स्थलों में सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।