सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में सुधार

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में काफी सुधार हुआ है और वह अभी एम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के रोजाना रूटीन के टेस्ट हो रहे हैं, जो पूरी तरह से सामान्य हैं। मुख्यमंत्री को हल्का-फुल्का भोजन ले रहे हैं और वे टहल भी रहे हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज करने को लेकर डॉक्टर अगले दो दिन में फैसला लेंगे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद मुख्यमंत्री एम्स से सरकारी कामकाज को लेकर मंत्रियों, अधिकारियों को भी जरुरी निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अब कोई भी अफसर या मंत्री उनसे मिलने दिल्ली नहीं जा रहा है और सारा काम ऑनलाइन निपटाया जा रहा.हालांकि मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना कुछ जरूरी कामकाज के सिलसिले में उनसे एम्स मिले हैं और इस दौरान सीएम ने उनको जरूरी निर्देश भी दिए है। सीएम के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत में सुधार लगातार हो रहा है और वह अधिकारियों को जरूरी भी निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर एक दो दिन में उनको अस्पताल से डिस्चार्ज करने पर फैसला लेंगे।