November 15, 2024

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कसा तंज

Spread the love

शिमला : विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष का ध्यान भटका हुआ। जो सवाल अभी आना है उसके बारे में पूछ रहे अनुपूरक सवाल। पूर्व भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर। इनके मंत्री और सरकार आंखें मूंदकर बैठे रहे और पेपर बिकते गए। कांग्रेस सरकार बनने पर हमारे पास पेपर बिकने की शिकायतें आईं और हमने जांच के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग भंग किया। पूर्व भाजपा सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया, भ्रष्टाचार करवाया। आयोग में बीते पांच साल गोरखधंधा चलता रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व आईएएस दीपक सानन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नया राज्य चयन आयोग गठित करने का निर्णय लिया है। नया आयोग कम्प्यूटर आधारित टेस्ट लेगा, मानवीय हस्तक्षेप उसमें कम से कम होगा एक हफ्ते में भर्ती का रिजल्ट आएगा, जिन पुरानी भर्तियों में पेपर लीक या भ्रष्टाचार नहीं हुआ होगा उनका रिजल्ट 3 महीने में निकालेंगे। आंदोलनरत युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, भ्रष्टाचार किसी सूरत में सहन नहीं होगा।