November 15, 2024

हिमाचल में सीमेंट बढ़कर 450 रुपए हुआ

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कंपनियाें ने दो दिनों के भीतर सीमेंट का मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में सीमेंट प्रति बैग 450 रुपये पहुंच जाएगा। इस समय सीमेंट का मूल्य 440 रुपये प्रति बैग है, जोकि दूरी के हिसाब से तय होता है। सीमेंट कंपनियों के प्रबंधकों से संपर्क करने पर पता चला है कि पिछले एक साल से सीमेंट के मूल्य बढ़े नहीं थे। ऐसे में तय था कि अब सीमेंट के दाम बढ़ेंगे। सीमेंंट कंपनियों की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त बिजली डयूटी को पच्चीस फीसदी तक कर दिया है। सीमेंट पर जो कर पहले डेढ़ सौ रुपये था, वह दो सौ बीस रुपये हो गया है। ऐसा भी कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश को छोड़ दें तो उत्तर भारत के अन्य राज्यों में सीमेंट के मूल्य में वृद्धि बहुत पहले हो चुकी है। प्रदेश की तीन सीमेंट कंपनियों में अंबुजा, एसीसी व अल्ट्राटेक है। बताया जा रहा है कि सीमेंट के मूल्य में दस रुपये तक वृद्धि होगी। हाल ही में सरकार ने प्रति सीमेंट बैग पर साढ़े तीन रुपये कर लगाया था।