हिमाचल में उपचुनाव स्थगित
शिमला : केन्द्रीय चुनाव आयोग की सिफारिश पर हिमाचल प्रदेश में 4 उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण, मानसून और आगामी त्यौहारों को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। ऐसे में उपयुक्त समय पर ही उपचुनाव होंगे। हिमाचल प्रदेश में इस समय मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं।