December 17, 2024

अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Spread the love

शिमला : हिमाचल सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित जनजीवन को पटरी पर लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जनजीवन पटरी पर लाने के मकसद से सरकार ने लोक निर्माण, बिजली बोर्ड व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। भारी बारिश के कारण उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयों के भंडारण और एम्बुलैंस सेवा की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।