भाजपा विधायक दल बैठक आयोजित
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 सितम्बर को राज्य के लोगों एवं अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद तथा सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों को लेकर भाजपा विधायक दल बैठक आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े तथा संगठनात्मक विषयों को लेकर अपना पक्ष रखा। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश के अव्वल रहने पर सरकार के प्रयासों की सराहना की गई तथा इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद करने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी उपचुनाव, जनजातीय क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा और जनमंच जैसे विषयों को लेकर भी चर्चा होने की सूचना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में महंगाई और सेब के दाम में गिरावट आने जैसे मुद्दे भी उठे। इसमें विधायकों से कहा गया कि सरकार इस दिशा में गंभीरतापूर्वक सभी प्रयास कर रही है तथा विपक्ष की तरफ से इसको लेकर की जाने वाली टिप्पणी का उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। इसी तरह सत्ता एवं संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए विधायकों की तरफ से सुझाव भी दिए गए।