वाटर सैस लगाने से पंजाब-हरियाणा पर नहीं पड़ेगा असर : सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में वाटर सैस लगाने से पंजाब-हरियाणा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर वह इस बारे में पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा की तरफ से इस बारे पारित प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद ही वह बुधवार को बयान देंगे। सुखविन्दर सिंह सुक्खू विधानसभा परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।