2 काम पूरा करने पर ही मिलेगा तीसरा ठेका
शिमला : लोक निर्माण विभाग में टेंडर प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने व कथित भ्रष्टाचार को खत्म करने के मकसद से सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक कोई भी ठेकेदार एक साथ विभाग में दो से अधिक विकास कार्यों के ठेके नहीं ले सकेगा। आबंटित विकास कार्यों के पूरा होने के बाद ही उसे तीसरा ठेका मिलेगा। विभाग में सर्किल के आधार पर निर्माण कार्यों के क्लस्टर बना कर इनकी वैश्विक निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।