65 हजार करोड़ के 69 नेशनल हाइवे पर माफी मांगे मुख्यमंत्री : अग्रिहोत्री
शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत 65 हजार करोड़ रुपए के 69 नेशनल हाइवे का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा वर्ष, 2016 में की थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने सवा 4 साल के कार्यकाल में नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के नाम पर प्रदेश की जनता से खिलवाड़ हुआ है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस दिशा में अब तक क्या प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार के अढाई साल कोरोना में निकल गए हैं, लेकिन अभी तक यह नेशनल हाइवे रद्द नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि 69 में से 58 सडक़ों की ड्राफ्ट एलाइनमैंट रिपोर्ट केंद्रीय मंत्रालय को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इसमें से 25 सडक़ों और उसमें से 9 सडक़ों को शार्ट लिस्ट किया गया है, ताकि इस दिशा में काम शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि 3 सडक़ों की डी.पी.आर. नेशनल हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेल्पमैंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि 2 सडक़ें राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुसार पहले से ही तैयार है और भूतल परिवहन एवं राजमार्ग नई दिल्ली को इन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का प्रस्ताव 16 जनवरी, 2019 को केंद्र सरकार को भेजा गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर नए दिशा-निर्देश लागू हुए हैं, जिस कारण एन.एच. घोषित करने की स्वीकृति मंत्रालय में लंबित है।