हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफे दिए

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब 6 नहीं 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह (देहरा), के.एल. ठाकुर (नालागढ़) एवं आशीष शर्मा (हमीरपुर) ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब कांग्रेस के 6 बागी एवं इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायक भाजपा टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। ये तीनों निर्दलीय विधायक सी.आर.पी.एफ. के कड़े सुरक्षा घेरे के बीच दिल्ली से विशेष चार्टर विमान के माध्यम से शिमला पहुंचे तथा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।