विक्रमादित्य सिंह से मिले न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी

शिमला, 14 अगस्त (ब्यूरो): न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव भरत शर्मा की अध्यक्षता में विधायक विक्रमादित्य सिंह से ग्राम पंचायत चनावग में मुलाकात की। महासंघ के महासचिव भरत शर्मा ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 मई, 2003 को एन.पी.एस. लागू किया गया था, तबसे अब तक लगभग 2,500 सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो चुके है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक पैंशन के नाम पर अब तक कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने विधायक विक्रमादित्य ङ्क्षसह से एन.पी.एस. कर्मचारियों का पक्ष उठाने की मांग की। साथ ही वर्ष, 2009 में जारी अधिसूचना को जल्द लागू करवाने की मांग की।