8.21 लाख महिलाओं को मिल सकती है ₹ 1,500/- की सम्मान राशि
शिमला : राज्य सरकार महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी को लेकर फिल्टर लगाएगी. इसमें सामाजिक पेंशन के दायरे में आने वाली महिलाओं, कर्मचारियों, पेंशनरों और अन्य पेंशन लेने वालों को बाहर किया जायेगा. यही नहीं
एक परिवार में केवल एक महिला को ही 1500 रुपए देने की भी बात की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की सब कमेटी ने आज इसको लेकर एक बैठक की, इसमें कृषि मंत्री चंद्र कुमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल में 18 साल से अधिक करीब 2240492 महिलाएं है, जिनमें से सामाजिक पेंशन के दायरे में आने वाली महिलाओं, कर्मचारियों, पेंशनरों आश्रित अन्य पेंशन लेने वालों को बाहर करने के बाद करीब 8.21 लाख महिलाएं बचती हैं, जिनको 1500 रुपए हर माह दिए जा सकते है।
धनी राम शांडिल ने कहा कि अगर 8.21 लाख महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जाते है तो इससे सालाना 500 से 600 करोड़ रुपए सरकारी खजाने पर बोझ पड़ेगा.
इससे कम वालों को भी 1500 रुपए देने की सहमति
सब कमेटी ने पहले से कम पेंशन ले रही महिलाओं को भी 1500 रुपए रुपए देने पर सहमति जताई है. अभी तक कई महिलाओं को 1000 रुपए या 1500 रुपए से कम राशि दी जा रही है, उनको भी बराबर पेंशन देने पर विचार किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले माह एक और बैठक सब कमेटी की होगी जिसमें वित्त विभाग के अधीर भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद इसको कैबिनेट में रखा जाएगा।