हिमाचल में अमित शाह की चुनावी जनसभाएं
शिमला : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के नादौन (हमीरपुर), करसोग (धर्मशाला) और नालागढ़ (सोलन) विधानसभाओं में विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता से विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रिवाज बदलते हुए एक बार पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।