सिरमौर के हाटी समुदाय को मिलेगा जनजातीय का दर्जा
शिमला : सिरमौर जिला के ट्रांसगिरी क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने से संबंधित संशोधन विधेयक पर राज्यसभा से मुहर लग गई है। इस संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति की तरफ से इसकी मंजूरी मिलने के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी। इससे सिरमौर जिला की 1.60 लाख आबादी को लाभ होगा। इसमें हाटी समुदाय बहुल 4 विधानसभा क्षेत्रों शिलाई, श्री रेणुका जी, पच्छाद व पांवटा साहिब की 154 पंचायतें आती है।