साइबर अपराधों की शिकायत 15 से 20 मिनट में दर्ज होगी
शिमला : राज्य में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों की शिकायत 15 से 20 मिनट में दर्ज होगी। शिकायत कर्ता को कंपलेंट लिखाने के लिए थाने में नहीं आना होगा। आसानी से घर बैठे हेल्प लाइन नंबर 1930 डायल कर कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवा सकेगा। सरकार ने साइबर क्राइम पर नकेल कसने के मकसद से एनसीआरपी पोर्ट शुरू किया है। इस पोर्टल का हेल्प लाइन नंबर 1930 है।
साइबर क्राइम मौजूदा दौर में लगातार बढ़ रहा है। किसी को मोबाइल नंबर बंद होने तो किसी की लॉटरी निकलने के साथ साथ क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी को लेकर जानकारी जुटा कर साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे हैं। साइबर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक और पंचायत स्तर पर अभियान छेड़ा है। स्कूलों.कॉलेजों के युवाओं को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।रोजाना साइबर अपराधों को लेकर दर्जनों शिकायतें पुलिस तक पहुंचती हैं।
साइबर अपराध के बढञते मामलों को देखते हुए सरकार ने एनसीआरपी पोर्टल शुरू किया है। पोर्टल के 1930 हेल्पलाइन नंबर पर 15 से 20 मिनट के भीतर शिकायत दर्ज हो जाएगी। इससे ठगी के मामलों की जांच समय रहते शुरू हो पाएगी। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला , एसएचओ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला डॉ अमर सिंह और प्रभारी अनीता कुमारी ने अपनी टीम के साथ यह पोर्टल शुरू किया है। एनसीआरपी पोर्टल के हिमाचल में शुरू होने से अब आम लोगों को ठगी की शिकायतें दर्ज करवाने में आसानी होगी।