वर्ष, 2019 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी नवीन तंवर निलंबित
शिमला : वर्ष, 2019 बैच हिमाचल प्रदेश कॉडर के आई.ए.एस. अधिकारी नवीन तंवर को सरकार की तरफ से निलंबित कर दिया गया है। उनको सी.बी.आई. कोर्ट की तरफ से दूसरे की जगह परीक्षा देने के मामले में दोषी पाया गया है। इस दौरान प्रदेश सचिवालय में कार्मिक विभाग उनका कार्यालय निर्धारित किया गया है। उनके निलंबन संबंधी फाइल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास अनुमति को भेजी गई थी, जिस पर हस्ताक्षर करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। निलंबित अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सचिवालय में कार्मिक विभाग को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना पड़ेगा। इससे पहले विधि विभाग से इस मामले में सलाह ली गई थी। इसमें विधि विभाग की तरफ से यह स्पष्ट किया गया था कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है, तो ऐसे में स्वत: ही उनको निलंबित समझा जाना चाहिए। इससे पहले नवीन तंवर की तरफ से गत 24 मार्च को 2 सप्ताह के अवकाश के लिए मेल की गई थी। प्रदेश सरकार ने इससे पहले उनको 7 दिन का अवकाश दिया गया था। वर्ष, 2019 बैच के आई.ए.एस. नवीन तंवर पर सी.बी.आई. कोर्ट से आरोप सिद्ध हो चुका है। इसके तहत वर्ष, 2014 में लिपिक परीक्षा में वह किसी दूसरे के स्थान पर बैठे थे। परीक्षा देने के मामले में नवीन तंवर सहित 6 अन्य को दोषी करार दिया गया है। उनको 3 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के अलावा और 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया था। प्रदेश सरकार ने इस संदर्भ में गत 18 मार्च को सी.बी.आई. से भी जानकारी मांगी थी।