मोदी की डोडा चुनावी जनसभा, हिमाचल की कांग्रेस सरकार निशाने पर

Spread the love

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में आयोजित अपनी चुनावी जनसभा में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ौस में कांग्रेस पार्टी झूठे वायदे करके सत्ता में आई है। सत्ता में आने के बाद सरकार के पास कर्मचारियों का वेतन देने को पैसे नहीं है। छोटे से राज्य में लोग सडक़ों पर उतरने लगे हैं। इसके अलावा महंगाई चरम पर है और नौजवानों की भर्तियां बंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस को देश की सबसे बेइमान और धोखेबाज पार्टी बताने के अलावा गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठे वायदे करके कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जनता को भूल जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे खतरनाक इरादों वाली सरकारों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोडा में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया।