December 17, 2024

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल फेरबदल अटकलों पर लगाया विराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों पर विराम लगाया है। दिल्ली से लौटने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सिर्फ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई है, जिसमें भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार में फेरबदल को लेकर जिस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, उसमें कोई दम नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार में फेरबदल की संभावना को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और विधायक विक्रमादित्य ङ्क्षसह की तरफ से दिए गए बयान पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली बैठक में स्वर्ण जयंती रथ यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के प्रारुप को सरकार जल्द अंतिम रुप देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद से लेकर अब तक सफर में आम आदमी से लेकर प्रत्येक वर्ग एवं समय-समय पर सरकार में रहे जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *