पुवाबो में शीघ्र वन विश्राम गृह का जल्द होगा शिलान्यास : राजेश शर्मा
शिमला : शिमला से लगती ग्राम पंचायत चनोग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुवाबो में वन मंत्री राकेश पठानिया जल्द वन विश्राम गृह का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने वन वाटिका पुवाबो व भीमा काली मंदिर सुजाना के लिए 10-10 लाख रुपए स्वीकृत किये जाएंगे। इसके अलावा सुजाना में अन्य कार्यों के लिए भी सर्वे करवाया जायेगा। उन्होंने संस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 हजार रुपए भी दिये। पंचायत प्रधान मनोज कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एसडीएम मंजीत शर्मा इस अवसर पर विशेष अतिथि थे। उपप्रधान अनिल, वार्ड सदस्य खेम चंद, प्रियंका शर्मा, गीता शर्मा, लता देवी, सतीश ठाकुर व पंचायत सचिव रमेश ठाकुर के अलावा लेखराम, सोहन लाल, सुनैना ठाकुर, श्याम लाल वर्मा, जगदीश कश्यप, सीताराम, रतिराम, राजिन्द्र शर्मा, प्रेम लाल, ज्ञान चंद सुनील ठाकुर, कमलकांत, मेदराम, डॉ रांगड़ा, खेम चंद पवन ठाकुर, मस्त राम हीरा सिंह, नीना और मीना को सम्मानित किया गया।