तारा माता मंदिर बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
शिमला : शिमला से 13 किलोमीटर दूर शोघी से करीब 5 किलोमीटर दूर ऊंची पहाड़ी पर तारा माता का मंदिर है। यह धार्मिक स्थल पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते यहां पर पर्यटकों की आवाजाही कम हुई है। ऐसी मान्यता है कि माता लोगों की मुंह मांगी मुराद पूरी करती है।