तारादेवी के साथ लगते गांव मथोली के जंगल में मिला पाकिस्तान का गुब्बारा

Spread the love

शिमला : तारादेवी के साथ लगते गांव मथोली के जंगल में एक पाकिस्तानी गुबारा मिला। इसको स्थानीय लोगों ने देखा है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। यह पीले रंग के कागज से हैलीकॉप्टर शक्ल का बनाया गया है, जिस पर SGA पाकिस्तान लाल रंग से लिखा है।