भाजपा कोर ग्रुप बैठक में रखी गई हार के कारणों की रिपोर्ट
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में होटल पीटरहॉफ में कोर ग्रुप बैठक हुई। बैठक में उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट रखी गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में बूथ स्तर से लेकर हार के कारणों की समीक्षा की गई है, जिसके आधार पर आगामी दिनों में सत्ता और संगठन में फेरबदल की संभावना बढ़ गई है। यानि सत्ता में मंत्री से लेकर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष तथा पार्टी में पदाधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।