अपने बयान पर माफी मांगे बागवानी मंत्री : राठौर

शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री बागवानों को सेब की ट्रे लेकर सडक़ किनारे बैठकर बेचने की सलाह दे रहे हैं, जो उनकी बागवानों के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्री को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। कुलदीप सिंह राठौर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से भी मर्यादा में रहकर कांग्रेस नेताओं पर बयानबाजी करने की सलाह दी। उन्होंने सरकारी स्तर पर नए जिलों को बनाने की कसरत को चुनावी शगूफा बताया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नए जिला बनाने की सोच रही है, तो इसके लिए धन कहां से आएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इन दिनों उपचुनाव वाले क्षेत्रों का दौरा करके सब तहसीलें व उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा कर रहे हैं, जबकि सरकार के पास इसके लिए बजट नहीं है। सरकार कर्मचारियों के वेतन और भत्ते भी कर्ज लेकर दे रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बीच जनमंच कार्यक्रम को फिर से शुरू करने पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जनमंच महज अधिकारियों की डांट-फटकार का मंच बनकर रह गया है। उन्होंने सरकार पर अपने समारोह में भीड़ जुटाने और आम आदमी पर बंदिशें लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार चार्जशीट के आधार पर कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन चुनावी समय में उसके हाथ कुछ नहीं लगेगा तथा कांग्रेस पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।