राष्ट्रपति पद चुनाव को लेकर तेज हुई सियासी गतिविधियां
शिमला : देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश में भी सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए सत्तारुढ़ भाजपा की तरफ से 23 जून वीरवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में अपराह्न 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज की तरफ से सभी मंत्रियों व भाजपा विधायकों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक दल की इस बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के भाजपा एवं सहयोगी दलों के विधायकों की अलग से दूसरी जगह बैठक हो सकती है, जिसमें केंद्र से पार्टी के पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भाग ले सकते हैं। इसी कारण प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अब 23 जून की बजाए 25 जून को होगी। इसके अलावा विपक्षी कांग्रेस की तरफ से अलग से रणनीति तय किए जाने की संभावना है। पक्ष और विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मैदान में उतारे गए प्रत्याशी प्रदेश के विधायकों से संपर्क करके उनसे अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह भी करेंगे। ऐसे प्रत्याशी यदि प्रचार के लिए प्रदेश नहीं आ पाते हैं, तो दोनों पक्ष अपने विधायकों को चंडीगढ़ या दूसरी जगह बुला सकते हैं। यहां पर उनसे प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान का आग्रह करेंगे। भाजपा और कांग्रेस की तरफ से इस चुनाव को लेकर बाकायदा व्हिप जारी किए जाने की भी संभावना है।