द्रौपदी मुर्मू नामांकन के समय नई दिल्ली में मौजूद रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Spread the love

शिमला : देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए एन.डी.ए. की ओर से द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। भाजपा की तरफ से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसके लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। प्रदेश स्तर पर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में हुई इस बैठक में विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, जिलाधीश जिला शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक जिला शिमला मोनिका भटुंगरू, निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग हरबंस ब्रसकोन, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, विधानसभा के उप सचिव संजीव गुप्ता, हरदयाल भारद्वाज, उप मुख्य निर्वाचन अधिकरी हरबंस धीमान, जिला कोषाधिकारी जगदीश शर्मा तथा चुनाव विभाग के कई अन्य अधिकरी मौजूद थे। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित तैयारियों परचर्चा की गई तथा विधानसभा सचिवालय में स्थापित किए जा रहे मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र की सुरक्षा तथा साज-सजावट के उचित निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *