December 17, 2024

दीवाली के बाद 18 नवम्बर को मंत्रिमंडल बैठक

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने 18 नवम्बर को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। इससे पहले बीते माह 11 अक्तूबर को मंत्रिमंडल की पिछली बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक को बुलाए जाने के बाद अधिकारियों को एजैंडा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके लिए विभागीय स्तर से कई लंबित विषयों को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री की तरफ से बजट में की गई घोषणाओं को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिलने की संभावना है।