खुश हाला मंदिर में कल चढ़ेगा नई फसल का रोट
शिमला : राजधानी के उपनगर शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) में 15 मई रविवार को नई फसल का रोट चढ़ाया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नेकराम ठाकुर और महासचिव प्रेम ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के अलावा यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन एच.आर.टी.सी. की तरफ से मंदिर परिसर के लिए शिमला-शोघी-खुशहाला महावीर मंदिर पर विशेष बस सेवा भी चलाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो। लोगों को नई फसल की रोट का भोग भी वितरित किया जाएगा तथा समस्य विश्व के कल्याण के लिए कामना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।